चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचा, मोदी, शाह, सोनिया, केजरीवाल ने की रैलियां

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 08:20 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होने में जब मात्र चार दिन शेष बचे हैं, चुनाव प्रचार आज अपने चरम बिंदु पर पहुंच गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सात फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में सोनिया गांधी के पहली बार कूदने के साथ ही चारों नेताओं ने आरोप और प्रत्यारोप लगाये। 

सोनिया ने ‘प्रचारक’ मोदी और ‘धरनेबाज’ केजरीवाल को आड़े हाथ लिया। सोनिया ने इसके साथ ही मतदाताओं से कहा कि वे ‘‘घृणा की राजनीति’’ से बचें। प्रधानमंत्री ने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे भाजपा का समर्थन करें और उनका समर्थन ना करें जो ‘धरना’ देने में विश्वास करते हैं। उन्होंने इसके साथ ही अपने विपक्षियों पर निशाना साधा जो यह कहते हैं कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इसलिए नीचे आयी हैं क्योंकि मोदी ‘‘भाग्यशाली’’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिद्वंद्वी’’ विशेष रूप से कांग्रेस कहती है कि कीमतें केवल इसलिए नीचे आयी है क्योंकि वह ‘‘लकी’’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप भाग्यशाली व्यक्ति चाहते हैं या कोई ऐसा व्यक्ति चाहते हैं जो कम भाग्यशाली हो।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News