स्वाइन फ्लू की चपेट में आए पूर्व CM

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 05:58 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की गई है। हालांकि, मैंने सही समय पर उपचार शुरू करवा दिया और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।’’

 उन्होंने स्वाइन फ्लू के संबंध में कोई जागरुकता अभियान नहीं चलाने को लेकर वसुंधरा राजे सरकार की आलोचना की। गहलोत ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने क्यों समय से स्वाइन फ्लू को लेकर जागरुकता अभियान नहीं चलाया? लोग जागरुकता और जानकारी के अभाव में मर रहे हैं।’’

राज्य में स्वाइन फ्लू के प्रभाव से शनिवार तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 12 मामले राजधानी जयपुर से हैं। राज्य में कथित रूप से 120 लोगों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। वसुंधरा सरकार ने राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस अस्पताल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जहां 24 घंटे पांच चिकित्सक स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीजों को सेवा देने के लिए मौजूद हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News