लालू का मोदी पर निशाना, कहा- पहचान कपड़ों से नहीं कर्मो से होती है

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्ली: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लिखे सूट पहनने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आदमी की पहचान कपड़ों से नहीं कर्मो से होती है। लालू ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों से राय मांगी कि गंजी-लुंगी वाला नेता हो या फिर 10 लाख रुपये के सूट पहनने वाला? इसके साथ ही लालू ने कहा कि चुनावों के दौरान मोदी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन पीएम बनने के बाद जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। 

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान मोदी ने नेवी ब्लू रंग के बंद गले के सूट पहना हुआ था। जिसम प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम ''नरेंद्र दामोदर दास मोदी'' लिखा था। एक ब्रिटिश अखबार की माने तो उस सूट की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। सूट पर सोने के तारों से प्रधानमंत्री मोदी के नाम की बुनावट की गई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News