आखिर कहां से आया मोदी के सूट का कपड़ा?

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 03:57 AM (IST)

नई दिल्ली: अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ हैदराबाद हाऊस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात कई कारणों के चलते सुर्खियों में रही। इनमें से एक कारण मोदी का ‘डिजाइनर सूट’ भी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवालों की झड़ी लग गई। इनमें एक सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर पी.एम. के इस सूट का कपड़ा कहां से आया। 

 ‘द लंदन ईवनिंग स्टैंडर्ड’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह खास फैब्रिक हॉलैंड एंड शैरी द्वारा तैयार किया गया था। हालांकि यह सुनिश्चित नहीं हो सका है कि सूट का कपड़ा सेविल रॉ फैब्रिक ही था। मोदी का सूट सिलने वाली अहमदाबाद की जैड. ब्ल्यू कंपनी के मालिक विपिन चौहान इस बात को नकार चुके हैं कि यह सेविल रॉ फ्रैब्रिक है। उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह बताने से भी इन्कार कर दिया कि मोदी के सूट का कपड़ा आखिर कहां से आया था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News