पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू सेक्टर में सीमा चौकियों पर की गोलीबारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 05:46 PM (IST)

जम्मू: जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजरों ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया और छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसके बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने जमू जिले के अरनिया सेक्टर में दो से तीन सीमा चौकियों पर सुबह नौ बजे से छोटे हथियारों से गोलियां चलाईं। सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जो दोपहर तीन बजे तक चली। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पिछले एक हफ्ते में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आधा दर्जन से ज्यादा बार संघर्षविराम उल्लंघन किया है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति बराम ओबामा के भारत दौरे से पहले 25 जनवरी को पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू के जुगनू चक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की। सांबा जिले के रिगल चौकी पर 22 जनवरी को बीएसएफ कर्मियों ने संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों के बाद बीएसएफ कर्मियों ने गोलियां चलाईं जिसके बाद पाकिस्तानी चौकियों की तरफ से भी गोलीबारी हुई। बीएसएफ ने 21 जनवरी को अरनिया में घुसपैठ के एक प्रयास को विफल कर दिया। जम्मू जिले में 20 जनवरी को पाकिस्तानी रेंजरों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News