अब मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करूंगा: अन्ना हजारे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 07:32 PM (IST)

 नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडऩे वाले समाजसेवी अन्ना हजारे अब पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं। महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में मीडिया से बातचीत के दौरान अन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अपना वादा पूरा नहीं करने पर अब वह मोदी सरकार के खिलाफ अंदोलन करेंगे।

अन्ना ने कहा कि इस बार भी उनका मुद्दा भ्रष्टाचार और कालाधन होगा। अन्ना ने कहा कि तीन स्विस बैंक खाताधारकों के नाम सामने आने के बाद मैंने मोदी को पत्र लिखा था कि वह संसद के शीत सत्र तक इंतजार करेंगे। अगर उसके बाद भी अगर काला धन वापस नहीं आया तो वह आंदोलन करेंगे। 

अन्ना अगर मोदी सरकार के खिलाफ इस वक्त प्रदर्शन करते हैं, तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक अन्य रोचक मोड़ आ सकता है। किरण बेदी को सीएम प्रत्याशी घोषित कर बीजेपी ने पहले ही माहौल गर्म कर दिया है। बता दें कि एक समय इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आंदोलन में अन्ना के अहम साथी रहे अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी आज विपक्षी पार्टियों में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News