मोदी, ओबामा वाली ‘मन की बात’ की कड़ी ई-बुक प्रारूप में पेश होगी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 08:24 AM (IST)

 नई दिल्ली: ‘मन की बात’ में आज रात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास रेडियो संबोधन जल्द ही एक ई-बुक प्रारूप में उपलब्ध होगा। मोदी के इस तरह की सलाह देने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वह ई-बुक लाने की दिशा में काम करेेंंगे।  
 
सूचना एवं प्रसारण सचिव बिमल जुल्का ने  कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस ई-बुक की इच्छा जतायी थी वह जल्द ही लायी जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि इसे लेकर तौर तरीकों पर जल्द से जल्द चर्र्चा की जाएगी। ‘मन की बात’ की आज की कड़ी में प्रधानमंत्री ने श्रोताओं के सामने ई-बुक का विचार रखा था।  उन्होंने कहा कि बराक और मेरे बीच बातचीत की एक ई-बुक बननी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि मन की बात के आयोजक यह ई-बुक जारी करेंगे।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News