जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकी ढेर, कर्नल और हैड कांस्टेबल शहीद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 05:33 AM (IST)

श्रीनगर (मजीद/ प.स.) : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकवादी ढेर कर दिए गए, जबकि सेना का एक कमांडिंग अधिकारी (कर्नल) और हैड कांस्टेबल शहीद हो गया व 2 सैनिक घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि त्राल के मिंडोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया, जबकि कर्नल एम.एन. राय, हैड कांस्टेबल संजीवन सिंह शहीद हो गए और 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि हिजबुल का एक स्थानीय आतंकवादी अपने एक सहयोगी के साथ यहां आया हुआ था, जिसके बाद सेना ने तलाशी अभियान चलाया था। मारे गए आतंकवादियों की पहचान मिंडोरा के रहने वाले आदिल खान और शिराज डार के रूप में हुई है। दोनों ही आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन से जुड़े हुए थे। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। गौरतलब है कि गत दिन कर्नल एम.एन. राय को युद्ध सेवा मैडल से नवाजा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News