ओबामा के भाषण से सीख लें PM मोदी: दिग्विजय

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2015 - 05:44 PM (IST)

 भोपाल: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक आेबामा के आज नई दिल्ली में धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी दिये गए भाषण से सीख लेने की सलाह दी। एक दिन की भोपाल यात्रा पर आये सिंह ने आज संवााददाताआें से चर्चा में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में भारतीय संविधान की धारा 25 के संदर्भ में कहा है कि सभी को अपना धर्म निबाहने और उसका प्रचार करने की स्वतंत्रता है और उनके इस अधिकार पर कुठाराघात नहीं किया जा सकता। उन्होंने आेबामा के इस प्रकार के बयान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से सीख लेकर मोदी देश में धर्म परिवर्तन के मुद्दे को लेकर आंदोलन चलाने वाले विश्व हिन्दू परिषद और संघ के लोगों को रोकेंगे।  

सिंह ने हालांकि यह भी कहा, ‘‘हम जानते हैं कि मोदी में इतना साहस नहीं है कि वह इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकें लेकिन उन्हें बराक आेबामा के भाषण से सबक लेना चाहिये।’’  सिंह ने आेबामा के भाषण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाषण में परमाणु हथियार मुक्त विश्व की कल्पना की है जबकि यही बात अस्सी के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी कह चुके हैं।  सिंह ने कहा, ‘‘आेबामा ने परमाणु हथियार मुक्त विश्व की कल्पना की बात कहकर राजीव गांधी द्वारा कही गई बातों का ही अनुसरण किया है जो हमारे लिये गर्व की बात है।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News