ओबामा दौरे से बौखलाया पाकिस्तान, मोदी को कहा ''गधा''

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2015 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारत दौरा पाकिस्तान को रास नहीं आया। पाकिस्तान की तिलमिलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां के एक न्यूज चैनल ने मोदी को ‘गधा’ तक कह डाला। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी एक टीवी चैनल की रिपोर्ट में कहा गया कि मोदी कभी अमेरिका की आंख की किरकिरी थे, आज वही लाडले बने हुए हैं। गुजरात के कसाई नरेंद्र मोदी पर कभी अमेरिका ने पाबंदियां लगा रखी थीं, लेकिन जरूरत में गधे को बाप बनाने का मुहावरा गलत नहीं है।

एंकर ने कहा कि हवाई अड्डे पर नरेंद्र मोदी ने जिस तरह ओबामा का स्वागत किया गया, उससे जाहिर होता है कि भारत, अमेरिका को मक्खन लगा रहा है। चैनल ने साथ ही यह सवाल भी उठाया कि पहले तो अमेरिका में मोदी के खिलाफ मुकदमा था और उनके अमेरिका आने पर पाबंदियां लगाई गई थी। लेकिन मोदी पीएम क्या बने, अमेरिका के लिए सब कुछ बदल गया।

पाकिस्तानी मीडिया ने सीमा पर तनाव को भी मुद्दा बनाते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद की शर्त है कि सदस्य देश का अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध तनावग्रस्त नहीं होने चाहिए, जबकि भारत ने लगातार सीमा पर तनाव बना रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News