आडवाणी, अमिताभ, दिलीप, बादल सहित 104 हस्तियों को पद्म पुरस्कार

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2015 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, अभिनय सम्राट दिलीप कुमार, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अमरीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी सहित 104 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से विभूषित किया जाएगा।   
 
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। राजनीति में वाजपेयी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले आडवाणी को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा। भाजपा के पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के शीर्ष नेता प्रकाश सिंह बादल को भी पद्म विभूषण दिया जाएगा। इस वर्ष के पुरस्कारों में जगदगुरू रामानंदचार्य स्वामी रामभद्राचार्य को पद्म विभूषण जबकि स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि को पद्म भूषण दिया जाएगा। 
 
66 गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा घोषित पद्म पुरस्कारों में 9 पद्म विभूषण, 20 पद्म भूषण और 75 पद्म श्री शामिल हैं। इन पुरस्कारों में 17 महिलाएं और इतने ही विदेशी तथा प्रवासी शामिल हैं जबकि 4 को ये पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है। 
 
पद्म पुरस्कारों की सूची में शामिल अन्य प्रमुख हस्तियों में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी, जाने माने अधिवक्ता हरीश साल्वे तथा के के वेणु गोपाल, गीतकार और विज्ञापन गुरू प्रसून जोशी, प्रोफेसर जे.एस. राजपूत, कार्टूनिस्ट प्राण, मरणोपरांत, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, संगीतकार रवीन्द्र जैन, टैलीविजन पत्रकार रजत शर्मा, पत्रकार स्वपन दास गुप्ता, रामबहादुर राय, टीवी कलाकार तारक मेहता, व्यंग्यकार ज्ञान चतुर्वेदी और हिंदी लेखिका ऊषा किरण खान के नाम हैं। 
 
विदेशी तथा प्रवासी भारतीयों में प्रांस के ज्यां क्लाऊड कैरियर, जार्ज एल हर्ट, डा. रघुराम पिल्लारी शेट्टी, ब्रिटेन के सौमित्र रावत, प्रवासी भारतीय तृप्ति मुखर्जी और डा. नंदराजन राज शेट्टी प्रमुख हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News