कुछ ऐसे स्मार्टफोन व टैबलेट जिसमें मिलेगी 4 जीबी की रैम
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2015 - 05:39 AM (IST)
जालंधर: स्मार्टफोन की दुनिया में हर रोज नया स्मार्टफोन देखने को मिल रहा है। परंतु साल 2015 स्मार्टफोन जगत के लिए खास रहेगा। क्योंकि इस साल स्मार्टफोन बाजार में बहुत से ऐसे स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जो क्यूएचडी डिस्प्ले, 64 बिट प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम के साथ लांच होंगे या फिर लांच किए जाएंगे। आईए जानते हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में जो इस साल लांच होंगे या लांच हो चुके हैं।
ओप्पो फाइंड 9
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो द्वारा इस साल नई पीढ़ी का ओप्पो फाइंड 9 स्मार्टफोन लांच किया जा सकता है। जिसमें स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम हो सकती है। इसके अलावा फोन में 5.5 व 6 इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले हो सकती है।
श्याओमी एमआई नोट प्रो
चाइनीज एप्पल के नाम से जानी जाने वाली श्याओमी ने नोट प्रो को हाल ही में लांच किया है, जो जल्द ही बाजार में देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट, 4 जीबी की रैम दी गई है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी को लगाया गया है। इस फैबलेट की कीमत 532 डॅालर होगी।
असूस जेनफोन 2
असूस ने स्मार्टफोन बाजार में पहली बार 4 जीबी की रैम वाला स्मार्टफोन पेश किया है। इस स्मार्टफोन का नाम है जेनफोन 2। जेनफोन 2 में 5.5 इंच की 1080 पिक्सेल वाली एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें इंटेल एटम जेड3580 प्रोसेसर 64 बिट के साथ दिया गया है। इसमें 13 एमपी का कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसके साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज
इस केटेगरी में सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज का एस6 एज भी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एस6 दो वर्जन में लांच किया जाएगा। जिसमें से गैलेक्सी एस6 एज भी शामिल होगा। इसमें पी-ओएलईडी, 64 बिट प्रोसेसर, 4 जीबी की रैम और 20 मेगापिक्सेल का कैमरा देखने को मिल सकता है।
सोनी एक्सपीरिया जेड 4
स्मार्टफोन मेकर सोनी के नए स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड 4 की चर्चाएं पिछले साल से ही जोरों पर है। जेड 3 के लांच के बाद ही ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई थी कि कंपनी द्वारा एक्सपीरिया जेड4 पर काम कर रहा है। इसमें भी स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 4 जीबी की रैम, 21 मेगापिक्सेल का कैमरा और क्वार्ड एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
मोटोरोला ड्रायड फैबलेट
अगर अफवाहों पर विश्वास करा जाए तो 2015 के मध्य तक मोटोरोला नए ड्रायड फैबलेट के साथ धमाल मचा सकती है। यह स्मार्टफोन नेक्सस 6 की तरह 6 इंच की स्क्रीन साइज के साथ आएगा। इसके अलावा इस फैबलेट में क्वालकाम का स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम देखने को मिलेगी।
हुआवेई डी8
लीक तस्वीर और जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन मेकर हुआवेई इस साल डी8 स्मार्टफोन लांच करेगी। जिसमें 5.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले, 64 बिट पर चलने वाला किरिण 950 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी जाएगी। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एल.जी जी4 के साथ ही लांच होगा।
गूगल का प्रोजेक्ट टैंगो
पिछले साल नवंबर में गूगल का टैंगो टैबलेट प्ले स्टोर पर देखा गया था। इसमें 7.02 इंच की डिस्प्ले फुल एचडी डिस्प्ले के साथ और टेग्रा के1 क्वार्ड कोर प्रोसेसर 4 जीबी की रैम के साथ देखने को मिलेगा। इसके अलावा गूगल के इस टैबलेट में 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार इस टैबलेट की कीमत 1000 डॅालर के करीब होगी और इसका कारण यह है कि इसमें 4960 एमएएच की बैटरी और 3डी सेंसर तकनीक का प्रयोग किया गया है।
लेनोवो थिंकपैड 10 टैबलेट
इसके अलावा लेनोवो का थिंकपैड प्रो 10 टैबलेट जो 64 बिट और 4 जीबी की रैम के साथ विंडोज अॅाप्रेटिंग सिस्टम पर चलेगा इस साल देखने को मिला। इसमें 1.5 जीएचजेड क्वार्ड कोर प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा लेनोवो के इस टैबलेट में 10 इंच की 1900x1200 पिक्सेल रेसोलुशन वाली डिस्प्ले का साथ दिया गया है। लेनोवो थिंकपैड प्रो 10 कंपनी की वेब शॅाप पर उपलब्ध है।
