फ्लाइट में पायलट ने इंजीनियर को पीटा, नाक से निकाल दिया खून

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2015 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 143 उस समय दो घंटे लेट हो गई, जब पायलट ने फ्लाइट इंजीनियर के साथ मारपीट कर दी। जानकारी के मुताबिक, चेन्नई से पेरिस जाने वाली इस फ्लाइट में पायलट की किसी बात को लेकर फ्लाइट इंजीनियर से कहासुनी हो गई और बात हाथापाई तक आ गई। मारपीट की वजह से इंजीनियर कन्नन की नाक से खून बहने लगा। 

बताया जाता है कि इंजीनियर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर अड़ा हुआ था। इस वजह से फ्लाइट उड़ान भरने में दो घंटे लेट हो गई। वही, इंजीनियर को पीटने के बाद पायलट मानिकलाल ने खुद को कॉकपिट में बंद कर लिया। हालांकि बाद में पायलट और फ्लाइट इंजीनियर कन्नन को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। खबर है कि दोनों के बीच उड़ान में हो रही देरी को लेकर कहासुनी हुई थी। एयर इंडिया के सीनियर अफसर का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और संभव हुआ तो मुसाफिरों से भी पूछताछ की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News