मैसेंजर ऑफ गॉड: ...तो इसलिए सेंसर बोर्ड ने नहीं दिया फिल्म को प्रमाणपत्र

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2015 - 11:17 AM (IST)

मुंबई: सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड 16 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने राम रहीम की फिल्म ''एमएसजी'' को प्रमाणपत्र नहीं देते हुए, अंधविश्वास फैलाने की शंका के साथ इसे मंत्रालय को भेज दिया।

 

वहीं डेरा प्रमुख का कहना है कि अगर बोर्ड को फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन मिले तो वे इसे हटवा देंगे लेकिन फिल्म सामाजिक बुराइयों पर आधारित है। डेरा प्रमुख के भक्तों की संख्या भी काफी मात्रा में है और उन्होंने मांग की है कि फिल्म की रिलीज पर रोक हटाई जाए।

 

वहीं सेंसर बोर्ड अब मुश्किल में फंस गया है कि वे क्या करें क्योंकि इसी सेंसर ने राजकुमार हीरानी की ''पीके'' को इस आधार पर पास कर दिया था कि यह फिल्म अंधविश्वास के विरुद्ध आवाज उठाती है। राम रहीम ने अपनी अपनी फिल्म के प्रचार पर लगभग 12 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और सिनेमाघर भी दो सप्ताह के लिए आरक्षित किए हैं लेकिन सेंसर के निर्णय के कारण यह सब व्यर्थ हो जाएगा। 

 

राम रहीम के खिलाफ कई आरोप हैं और कई मामलों में जांच-पड़ताल चल रही है। जिस कारण भी सिख संगठन डेरा प्रमुख के खिलाफ है और उन्होंने पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों की सरकारों को चेतावनी दी है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वे इसका विरोध करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News