विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2015 - 05:33 AM (IST)

नई दिल्ली: अपने आभूषण और मूल्यवान धातुओं के बारे में जानकारी देने को इच्छुक विदेश जाने वाले यात्री अब बिल की मूल कॉपी दिखा सकते हैं ताकि यह पुष्टि हो सके कि मूल्यवान वस्तु उनकी है और उन्हें वापस लौटने पर इसका शुल्क नहीं देना पड़े। मूल दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में वे हलफनामा दे सकते हैं।

सीमा शुल्क विभाग ने सोने एवं अन्य आभूषण के मूल्यांकन के लिए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘वैल्युएशन काऊंटर’ खोला है और इन वस्तुओं के बारे में घोषणा करने को लेकर यात्रियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है, ‘‘यात्रियों को विदेश जाने के उद्देश्य के बारे में बताना होगा और संबंधित आभूषण वापस लाने के बारे में लिखित में देना होगा।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News