होली पर मिठाई नहीं, कर्मचारियों को LED बल्ब का उपहार

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2015 - 07:08 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिजली बचत मुहिम के तहत नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एन.डी.एम.सी.) ने अपने कर्मचारियों के लिए महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है और इस वर्ष होली त्यौहार के मौके पर उपहार में मिठाई नहीं बांटकर एल.ई.डी. बल्ब दिए जाएंगे।

एन.डी.एम.सी. के अध्यक्ष  श्रीवास्तव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इस वर्ष होली के अवसर पर कर्मचारियों को मिष्ठान नहीं, एल.ई.डी. बल्ब बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछले साल होली त्यौहार के अवसर पर परिषद के कर्मचारियों को मिठाई वितरण पर 94 लाख रुपए की राशि खर्च हुई थी। इस वर्ष करीब 1 करोड़ रुपए से बल्क में एल.ई.डी. बल्ब खरीदे जाएंगे और यही उपहार कर्मचारियों को मिलेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News