सेना ने गुलमर्ग में बचाई विदेशी पर्यटकों की जान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 07:30 PM (IST)

श्रीनगर: सेना ने एक बार इंसानियत की मिसाल कायम की है। श्रीनगर के विश्व प्रसिद्ध स्की रिसार्ट गुलमर्ग में सेना ने पांच विदेशी पर्यटकों की जान बचाई। यह पर्यटक डच, अमरीका और ब्रिटिश देश के हैं। यह सभी गुलमर्ग में राजा हट नामक जगह पर रूके हुए थे। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।


गौरतलब है कि यह सभी पर्यटक स्कीइंग करने के लिए गुलमर्ग ऊपरी क्षेत्र अफरवट गये हुए थे और वहीं बर्फबारी में फंस गए। पर्यटक रास्ता भटक गए थे और बर्फ पैदल चलते हुए भारतीय सेना की चौकी तक पहुंच गए। संतरी ने उन्हें शिविर की तरफ आते देखा और उन्हें शिविर के भीतर ले आया। आवश्यक चिकित्सा और सुविधा प्रदान करने के बाद रक्षा मंत्रालय को सूचित किया गया। मंगलवार को पर्यटकों को एक गार्ड के साथ होटल पहुंचाया गया। पर्यटकों ने सेना का आभार जताया और कहा कि अगर संतरी उनकी मद्द नहीं करता तो जान की हानि हो सकती थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News