सेना ने लद्दाख में बर्फबारी के कारण फंसे आठ लोगों को बचाया

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 03:45 PM (IST)

श्रीनगर: सेना ने भारी बर्फबारी के बाद लद्दाख क्षेत्र के खारदुंग ला इलाके में फंसे आठ लोगों को बचा लिया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण बुधवार को उत्तरी पुल्लू - खारदुंग ला टॉप - दक्षिणी पुल्लू मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और कई गाड़ियां उसमें फंस गयीं। इसके बाद सियाचिन ब्रिगेड ने बचाव अभियान शुरू किया।

 

प्रवक्ता ने कहा कि पांच किलोमीटर के क्षेत्र में तीन वाहन फंसे हुए थे जबकि एक गाड़ी पलट गयी थी। उन्होंने कहा कि सेना की टुकड़ियों ने बर्फ को हटाकर आठ नागरिकों को बचा लिया। उन्होंने कहा कि बचाए गए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। उनमें से कुछ पास के खारदुंग गांव के थे, उन्हें उनके घरों तक पहुंचा दिया गया और शेष लोगों को खालसर में ठहराया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि खारदुंग ला टॉप में, कुल 10 नागरिकों को बचाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News