J&K: सेना ने आर्मी डॉग ''फैंटम'' के बलिदान को किया सलाम, आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान लगी थी गोली
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 07:09 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने यहां अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए अपने खोजी कुत्ते फैंटम के शव पर पुष्पचक्र अर्पित किया और उसकी बहादुरी और बलिदान को सलाम किया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में जवाबी कार्रवाई के दौरान मारे गए चार वर्षीय बेल्जियन मेलिनोइस कुत्ते ने आतंकवादियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
कुत्ते को सोमवार को एक आतंकवादी हमले से सैनिकों की रक्षा करने के प्रयास में गोली लग गई थी। कुत्ते को बुधवार को उधमपुर में सेना के जवानों ने अंतिम विदाई दी। उसके शव को तिरंगे में लपेटा गया था और पुष्पचक्र चढ़ाा गया। व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘28 अक्टूबर को अखनूर के बट्टल के घने जंगलों में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना के कुत्ते फैंटम को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए आज उधमपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।''
A solemn wreath-laying ceremony was held today to honour #IndianArmy Dog #Phantom, who made the supreme sacrifice during Op #Asan in service of the nation.
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) October 30, 2024
His loyalty, dedication, and unwavering spirit will forever inspire us.#K9Warrior@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/DSzJcnpoy3
रक्षा पीआरओ ने कहा, ‘‘फैंटम की बहादुरी ने लोगों की जान बचाई और अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसके बलिदान को सम्मान के साथ याद किया जाएगा।'' मई 2020 में जन्मे इस कुत्ते को अगस्त 2022 में इस क्षेत्र में तैनात किया गया था और यह कई अहम अभियानों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।
Update
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) October 28, 2024
We salute the supreme sacrifice of our true hero—a valiant #IndianArmy Dog, #Phantom.
As our troops were closing in on the trapped terrorists, #Phantom drew enemy fire, sustaining fatal injuries. His courage, loyalty, and dedication will never be forgotten.
In the… pic.twitter.com/XhTQtFQFJg
उसे भारतीय सेना के रिमाउंट वेटनरी कोर (आरवीसी) केंद्र में प्रशिक्षित किया गया था। सोमवार सुबह से अखनूर सेक्टर के बट्टल क्षेत्र में जारी और दो दिनों तक चली मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादी मारे गए।