आतंकवादियों से निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार: सेना प्रमुख

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 07:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आज दावा किया कि सेना आतंकवादियों के भारतीय इलाकों में घुसपैठ को रोकने में पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
PunjabKesari
घुसपैठ रोकने में सेना सक्षम
सेना प्रमुख 109 मराठा टीए बटालियन की पूर्व सैनिकों की एक रैली में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के स्नाइपर राइफल के इस्तेमाल करने को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन सेना कैमरा लगी ए के-47 राइफल का इस्तेमाल करेगी। हालांकि, इसके साथ ही रावत ने कहा कि मीडिया के सामने गोपनीय रिपोर्ट उजागर करना सही नहीं होगा। 
PunjabKesari

सेना ने अपनी कार्रवाई में किया बदलाव
बिपिन ने कहा कि सेना ने आतंकवादियों की निरंतर बदलती करतूतों के अनुसार अपनी कार्रवाई में बदलाव किया है। नक्सली आम जनता को निशाना बना रहे हैं, लेकिन केंद्रीय बल उनसे मुकाबला करने में पूरी तरह से सक्षम है और उन्हें सेना की मदद की कोई जरूरत नहीं हैं। उन्होंने ‘वन रैंक-वन पेंशन’ की मांग को लेकर रैली आयोजित किए जाने पर असंतोष जाहिर किया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News