प्रधानमंत्री के दौर से पहले सेना के शीर्ष कमांडर ने किया लेह का दौरा

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 09:02 PM (IST)

जम्मू: उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शनिवार को लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर के मुख्यालय का दौरा किया जहां उन्हें लद्दाख सेक्टर में संचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के क्षेत्र में आगमन के कार्यक्रम से सिर्फ एक दिन पहले सेना के शीर्ष कमांडर ने दौरा किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए जम्मू, श्रीनगर और लेह के दौरे पर रहेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह के लेह आने पर फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने लद्दाख क्षेत्र में संचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना कमांडर ने कोरों के सभी रैंकों द्वारा प्रदर्शित की जा रही दक्षता के उच्च स्तर की सराहना की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News