अनंतनाग हमला-सेना प्रमुख रावत कश्मीर पहुंचे, CRPF महानिदेशक के साथ करेंगे बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 03:38 PM (IST)

श्रीनगर: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए आज यहां पहुंच गए। सेना के वरिष्ठ अधिकारी सेना प्रमुख को कश्मीर की पूरी सुरक्षा स्थिति की जानकारी देंगे। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेना प्रमुख यहां पहुंच गए हैं और वह शाम तक पुलिस महानिदेशक (एसपी वैद्य) से बातचीत करेंगे। जनरल रावत सीआरपीएफ के महानिदेशक के साथ भी बैठक कर सकते हैं।

अनंतनाग में सोमवार रात आतंकवादियों के हमले में सात श्रद्धालु मारे गए और अनेक घायल हो गए। श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर के लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि कल शाम 8:20 मिनट पर आतंकवादियों ने पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी पर हमला किया और जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आंतकवादी गोलियां चलाते हुए भाग निकले। अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त तीर्थयात्रियों की बस हाईवे पर थी। पुलिस ने दावा किया कि बस चालक ने तीर्थयात्रा नियमों का उल्लंघन किया। नियम के अनुसार शाम सात बजे के बाद कोई यात्रा गाड़ी हाइवे पर नहीं होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News