अमृतसर पहुंचे आर्मी चीफ मनोज पांडे, Golden tample में टेका मत्था

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 07:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने रविवार को अपनी पत्नी अर्चना पांडे के साथ अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। उन्होंने कुछ समय गर्भगृह के वीआईपी प्रांगण में बिताया और ‘शबद कीर्तन' सुना। पांडे ने बाद में अकाल तख्त पर मत्था टेका। स्वर्ण मंदिर के सूचना केंद्र पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के पदाधिकारियों ने पांडे को सम्मानित किया और सिख धर्म से जुड़ी किताबें, स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति और शॉल भेंट की।

सूचना केंद्र से रवाना होने से पहले आगंतुक पुस्तिका में पांडे ने लिखा, ‘‘स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने का सौभाग्य पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं। मैंने ईश्वर से सेना के सभी जवानों के कल्याण और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News