आर्मी चीफ बोले, कोरोना संकट पर भारत दुनियाभर को दे रहा दवा, PAK भेज रहा आतंकी

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 04:14 PM (IST)

श्रीनगरः भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सेना प्रमुख ने कहा कि कोरोना संकट के बीच भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सेना प्रमुख ने कहा कि ऐसे वक्त में जब भारत अपने देश और दूसरे देशों के लोगों की मदद कर रहा है, उस समय में पाक आतंक की साजिश में जुटा है। पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं।

 

जहां दुनियाभर के देश जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है कोरोना से जूझ रहे हैं ऐसे में सीमा पार से पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। जम्मू कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने आज लगातार 13वें दिन गोलाबारी और गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में गुरुवार को एलओसी पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News