भारत-मलेशिया  युद्धाभ्यास ''हरिमो शक्ति 2018'' का दूसरा चरण शुरू

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 03:40 PM (IST)

 कुआलालम्पुरः हूलू लैंगट के जंगलों में भारत और मलेशिया के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास 'हरिमो शक्ति 2018' का दूसरा चरण शुरू हो गया है। दोनों सेनाओं के बीच गश्ती अभ्यास भी हुआ।  इस युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेनाएं जंगल वारफेयर के तहत दुश्मन से मुकाबला करना सीख रही हैं। मलेशिया के वार्ड बर्न शिविर में मलेशियाइ सेना की 12वीं ब्रिगेड के ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल मलिक बिन जीरान ने संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 'हरिमो शक्ति 2018' का उद्घाटन किया था। दोनों देशों की सेनाओं के बीच ये संयुक्त अभ्यास पारस्परिक समझ और शांति का संदेश देने के लिए किया जा रहा हैं।
PunjabKesari
युद्धाभ्यास के पहले चरण के उद्घाटन के बाद ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर जनरल जीरान ने कहा कि युद्धाभ्यास दोनों देशों के बीच अच्छे कामकाजी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके अलावा जंगल ऑपरेशन इस युद्धाभ्यास की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। युद्धाभ्यास न केवल हमारे ज्ञान और अनुभवों को बढ़ाएगा बल्कि हमें विकसित दुनिया में शांति और समृद्धि प्राप्त करने में बेहतर समझ के साथ मिलकर काम करने का मौका देगा। अभ्यास का पहला चरण भारतीय सैन्य टुकड़ी द्वारा मलयेशियाइ सेना को रेजीमेंटल फ्लैग सौंपने के साथ शुरू हुआ था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News