अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई को NCB ने गोवा से किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुई चरस
punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 05:08 PM (IST)

मुंबई- बॉलीवुड ड्रग मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। दरअसल, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। अगिसिलाओस डेमेट्रियड्स को मुंबई और गोवा की एनसीबी ने और ज्वाइंट ऑपरेशन कर शनिवार को गोवा से गिरफ्तार कर लिया।
अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स से चरस भी बरामद की
एएनआई के ट्वीट के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी ने उनके पास से चरस भी बरामद की है, इससे पहले भी एनसीबी ने बॉलीवुड ड्रग मामले में उन्हें अक्टूबर 2020 में भी गिरफ्तार किया था। बता दें कि अगिसिलाओस दक्षिण अफ्रीकी नागरिक हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि ड्रग्स केस में एनसीबी पिछले साल अगिसियालोस से पहले 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी.
अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स का ड्रग पेडलर्स से था संबंध
एनसीबी के सूत्रों नके मुताबिक, अक्टूबर 2020 में अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स का संबंध उन ड्रग पेडलर्स से पाया गया था, जिन्हें उनसे पहले गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया था कि गिरफ्तार किया गया अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े बॉलीवुड ड्रग्स मामले में ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था। आरोपी मामले में सीधे संलिप्त था, इसलिए उसे अरेस्ट कर लिया गया था।