इंडिगो क्रू मेंबर और यात्री के बीच बहस, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 08:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने खलबली मचाई है। इंडिगो विमान के क्रू मेंबर और उस फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री के बीच झड़प की वीडियो सामने आई है। फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री ने उसे ट्विटर पर पोस्ट किया है।
 

अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो ने बताया यात्री ने फलाइट में बैठने को लेकर गलत बर्ताव किया और बाद में एयरहोस्टेस से भी बदसलूकी की थी। विमान कंपनी ने एक और बयान जारी कर कहा है कि हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. हमारे लिए अपने "कस्टमर" की सहूलियत ही प्राथमिकता है। ईआर गुरप्रीत सिंह हंस ने अपने 19 दिसंबर के एक ट्वीट में लिखा कि " दुर्भाग्य" से मैंने इंडिया फ्लाइट में एक टिकट बुक किया है. उन्होंने आगे लिखा कि हर अतंरराष्ट्रीय लंबी दूरी की फ्लाइट्स में सीट के सामने खाने के विकल्प को लेकर वीडियो हाता है, पर यहां नहीं था।

कुछ लोग इसके बगैर भी काम चला लेते हैं पर कई ऐसे होते हैं जिनका इसके बगैर काम नहीं चलता, लेकिन उन्हें खानों की विकल्प की जरूरत होती है। हंस ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैंने अपनी आंखों के सामने देखा कि खाने को लेकर किस तरह से उस साथी यात्री ने उस लड़की के साथ बदसलूकी की और फिर उस लड़की ने कैसे उसे जवाब दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News