प्रेमिका के घर पहुंचे तेज प्रताप, बोले- यह पारिवारिक रिश्ता है, इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजद विधायक तेज प्रताप यादव सोमवार को अपनी करीबी मित्र अनुष्का यादव के घर पहुंचे। वह वहां करीब सात घंटे तक रुके। बाहर निकलने पर मीडिया ने जब उनसे सवाल किया, तो उन्होंने साफ कहा, "यह मेरा पारिवारिक रिश्ता है। मिलने आया हूं। कोई रोक थोड़ी देगा?"

अगले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे। उन्होंने आत्मविश्वास भरे अंदाज़ में कहा, "मुझे कोई जनता के दिल से नहीं निकाल सकता। मैं चुनाव लड़ूंगा भी और जीतूंगा भी।" तेज प्रताप ने यह भी कहा कि विरोधी हर जगह हो सकते हैं, चाहे घर के भीतर हों या बाहर। ऐसे में उन्हें सावधान रहकर आगे बढ़ना है।

<

>

रिश्ते पर दी खुलकर सफाई

हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में तेज प्रताप ने साफ किया कि अनुष्का यादव संग उनकी जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वो खुद उन्होंने ही पोस्ट की हैं। उन्होंने कहा, "मैंने ही फोटो डाले, इसमें कुछ भी छिपाने जैसा नहीं है। मुझे अपने किसी भी फैसले पर पछतावा नहीं है।"

ये भी पढ़ें- http://आम बेचने आई थी या जान निकालने? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आम वाली का स्वैग

परिवार और पार्टी पर बयान

तेज प्रताप ने यह भी कहा कि जो लोग भ्रम में हैं उन्होंने उन्हें पार्टी से बाहर किया। लेकिन वो अपने पिता लालू प्रसाद यादव को सर्वोपरि मानते हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान जनता की सेवा की ओर है। खासकर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे निभाना उनका लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें- http://6 समोसे की रिश्वत के लिए अधिकारी ने बदली रेप केस की रिपोर्ट, कोर्ट ने लिया ये सख्त एक्शन

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे अगले बिहार विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे और जीतकर दिखाएंगे। उन्होंने प्रेमिका अनुष्का यादव से मुलाकात पर कहा कि यह पारिवारिक रिश्ता है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें और वीडियो उन्होंने खुद डाली हैं और उन्हें अपने फैसलों पर कोई पछतावा नहीं है। उनका लक्ष्य अब जनता की सेवा करना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News