प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को 2024 तक बढ़ाने की मिली मंजूरी, 122 लाख लोगों को मिलेगा घर

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 12:30 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) (शहरी) को दिसंबर 2024 तक जारी रखने की बुधवार को मंजूरी दी। ‘सभी के लिए आवास' उपलब्ध कराने के इस अभियान को जून, 2015 में शुरू किया था और इसकी मूल समय सीमा मार्च 2022 थी। इस योजना का उद्देश्य सभी पात्र शहरी लाभार्थियों को पक्के घर उपलब्ध कराना है। 

सरकार के अनुसार, 31 मार्च, 2022 तक स्वीकृत 122.69 लाख मकानों का निर्माण पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता मुहैया करा दी जाएगी। बयान में कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुरोध के आधार पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएमएवाई-शहरी के कार्यान्वयन की अवधि को 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News