सुप्रीम कोर्ट में 2 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति, शीर्ष अदालत में जजों की संख्या हुई 34

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हाईकोर्ट के दो मुख्य न्यायाधीशों को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया। इनके शपथ लेने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो जाएगी, जो इसकी स्वीकृत अधिकतम संख्या है। विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के संविधान के प्रावधानों के तहत भारत की माननीय राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया है।''

 

इन दोनों के शपथ लेने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या चीफ जस्टिस सहित 34 हो जाएगी, जो इसकी स्वीकृत अधिकतम संख्या है। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने पिछले महीने उनके नाम की सिफारिश की थी। पांच न्यायाधीशों को पिछले हफ्ते भी सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News