दादरी कांड: प्रधानमंत्री की चुप्पी पर AAP ने साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2015 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष ने मंगलवार को दादरी कांड पर चुप्पी साधने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। आशुतोष ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज दादरी की घटना का आठवां दिन है, लेकिन प्रधानमंत्री इस पर नहीं बोले। देश को नहीं मालूम कि वह क्या महसूस करते हैं और क्या वह ऐसी घटनाओं के खिलाफ हैं?’’
 
आप विधायक ने अपने ट्वीट में कहा कि कोई भी धर्म देश का भरोसा तोडऩे की इजाजत नहीं दे सकता। आशुतोष ने लिखा, ‘‘गृह मंत्रालय (एमएचए) सांप्रदायिक घटनाओं पर शून्य सहिष्णुता की बात कहता है, तो फिर भाजपा और सपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई, जो भड़काऊ बयान दे रहे हैं।’’
 
उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के दादरी शहर के बिसाहड़ा गांव में मोहम्मद अखलाक के कथित तौर पर गोमांस खाने से भड़के लोगों ने उन्हें पीट-पीटकर हत्या कर दी। पीड़ित परिवार ने गोमांस खाने के आरोपों से इंकार किया है। उस हमले में अखलाक का 21 वर्षीय बेटा दानिश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News