पाक में सिख का चालान काटने पर यातायात पुलिस ने मांगी माफी

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 03:50 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख व्यक्ति का चालान किए जाने पर यातायात पुलिस प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को सिख समुदाय से माफी मांगी। यातायात वॉर्डन ने हेल्मेट न पहनने पर मोटरसाइकिल चला रहे एक सिख युवक का मंगलवार को चालान काट दिया था। यातायात पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि वॉर्डन ने 'गलती से' चालान काट दिया था।

उन्होंने बताया कि सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले से अधिकारियों को अवगत कराया था। इसके बाद उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से माफी मांगी। प्रवक्ता ने बताया कि सिखों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेल्मेट पहनने से छूट है। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में प्रांतीय विधानपालिका के इस मामले पर बहस करने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News