वोटिंग करने विदेश से आई थी अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की वाइस प्रेजीडेंट, मतदाता सूची से नाम गायब

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 04:07 PM (IST)

हैदराबाद: अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी ने गुरुवार को कहा कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। उन्होंने इसे एक भारतीय नागरिक के तौर पर सबसे खराब दिन बताया। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, कि भारतीय नागरिक के रूप में मेरे लिए यह सबसे बुरा दिन है।’’ मतदान न कर पाने से दुखी शोभना ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं वापस आ गई, मैं विदेश यात्रा पर थी, मैं वापस आई क्योंकि मैं अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहती थी।
PunjabKesari
मैं बूथ पर गई और मुझे बताया गया कि आपका नाम सूची में नहीं है। क्या मैं भारतीय नागरिक नहीं हूं? अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के संस्थापक प्रताप सी रेड्डी की बेटी कामिनेनी ने कहा कि क्या मुझे इस देश में नहीं माना जाता? क्या मेरा वोट महत्वपूर्ण नहीं है... यह एक नागरिक के रूप में मेरे खिलाफ अपराध है और मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News