एपीएल अपोलो ने अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 11:57 PM (IST)

नई दिल्लीः इस्पात उत्पाद विनिर्माता एपीएल अपोलो ने बृहस्पतिवार को दिग्गज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिग्गज अभिनेता इस बहु-वर्षीय साझेदारी के तहत विभिन्न मीडिया माध्यमों से उसके ब्रांड का प्रचार करेंगे।
एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा, "हम अमिताभ की तरह विश्व-स्तरीय गुणवत्ता प्रदान करने के लिए लगातार अपने प्रयास बढ़ा रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी भारतीय बाजार में हमारी उपस्थिति को और मजबूती देगी।" एपीएल अपोलो भारत में विभिन्न स्थानों पर 36 लाख टन की कुल क्षमता के साथ 11 विनिर्माण सुविधाएं संचालित करती है।