ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या के लिए दुबई में खरीदा विला, इतने करोड़ की मालकिन बनीं बेटी 'बच्चन'

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने हाल ही में अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी प्यारी बेटी आराध्या के साथ एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया। अभिषेक और ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी के साथ छुट्टियां मनाने के लिए दुबई जाते हैं। इसकी वजह है दुबई में उनका एक शानदार हॉलिडे होम जो बेहद ही आलीशान और लग्जरी सुविधाओं से लैस है।

रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या ने मिलकर यह शानदार विला साल 2015 में खरीदा था। यह दुबई के पॉश इलाके जुमेरा गोल्फ एस्टेट के सैंक्चुअरी फॉल्स में स्थित है। इस हॉलिडे होम में एक बड़ा सा बगीचा है जहां वे सुकून के पल बिताते हैं। इसके अलावा विला में एक निजी स्विमिंग पूल भी है जहां परिवार एन्जॉय करता है। गोल्फ के शौकीन अभिषेक के लिए यहां एक गोल्फ कोर्स भी मौजूद है। इस लग्जरी विला की अनुमानित कीमत करीब 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

PunjabKesari

 

दिलचस्प बात यह है कि दुबई में अभिषेक और ऐश्वर्या के इस विला के आसपास ही बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के बंगले भी हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जैसे सेलेब्स भी इसी इलाके में रहते हैं जिससे अभिषेक और ऐश्वर्या दुबई में उनके पड़ोसी बन गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक बच्चन लगभग 280 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं जबकि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय की संपत्ति करीब 800 करोड़ रुपये आंकी गई है। खबरों में यह भी दावा किया गया है कि इस पावर कपल ने अपनी लाडली बेटी आराध्या के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश के तौर पर दुबई में यह विला खरीदा है।

PunjabKesari

 

मुंबई से लेकर दुबई और लंदन तक ऐश्वर्या और अभिषेक के पास कई बेशकीमती संपत्तियां हैं। मुंबई में अभिषेक के पास बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के सिग्नेचर आइलैंड में 21 करोड़ रुपये का एक आलीशान 5 बीएचके अपार्टमेंट है। इसके अलावा उनके पास वर्ली इलाके के स्काईलार्क टावर्स की 37वीं मंजिल पर भी एक शानदार अपार्टमेंट है। इन संपत्तियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कपल न केवल बॉलीवुड में अपनी पहचान रखता है बल्कि रियल एस्टेट में भी बड़ा निवेश किया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News