अर्थव्यवस्था के अतिरिक्त विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं: स्वामी

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 12:44 AM (IST)

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था के अतिरिक्त विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। स्वामी ने शनिवार को विराट हिंदुस्तान संगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर हो रहा हंगामा वाम दलों और कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा हैं और वे लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे बंगाल में हार रहे हैं। उन्होंने कहा,‘कांग्रेस और वाम दल पश्चिम बंगाल में इसलिए हंगामा कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में उनके जीतने की कोई उम्मीद नहीं है।'उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अर्थव्यवस्था के मुद्दे को छोड़कर दूसरा कोई मुद्दा नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि संसद में दिसंबर माह में पारित हुए सीएए के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए 24 घंटे के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी। राज्य की मुख्यमंत्री ने भारत बंद के दौरान राज्य में हुई हिंसा के लिए वाम पाटिर्यों की आलोचना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News