एपी माहेश्वरी होंगे CRPF के नए डीजी, सरकार ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 07:52 PM (IST)

नई दिल्लीः वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए पी माहेश्वरी को सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में इसकी जानकारी दी है। वर्ष 1984 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी माहेश्वरी वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) हैं ।

आदेश के मुताबिक, उन्हें उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 28 फरवरी 2021 तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। आर आर भटनागर के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद सीआरपीएफ के महानिदेशक का पद खाली था।

सवा तीन लाख से ज्यादा कर्मियों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल देश का अग्रणी आंतरिक सुरक्षा बल है। बल के कर्मियों को नक्सल रोधी अभियानों और जम्मू कश्मीर में आतंक रोधी अभियानों में लगाया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News