महाराष्ट्र में सियासी हलचल: अनिल देशमुख को गृह मंत्री पद से हटाए जाने की अटकलें, पवार से की मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 02:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुकेश अंबानी के घर के पास मुंबई के व्यापारी मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियों में विस्फोटक मिलने और उनकी मौत के बाद राजनीति में काफी हलचल मची हुई है। मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे पर एक्शन और मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह के तबादले के बाद अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सकट के बादल मंडरा रहे हैं। खबर है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख नेता शरद पवार से महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की है। दोनों नेताओं की करीब दो घंटे तक मुलाकात चली। वहीं गृह मंत्री अनिल देशमुख को हटाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

 

वहीं पवार से मुलाकात के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि आईपीएस अधिकारी के कुछ सहकर्मियों की ‘गंभीर और माफ नहीं की जा सकने वाली गलतियां' के चलते उनका तबादला किया गया। मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह का बुधवार को तबादला किया गया था। उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत नागराले को मुंबई का कमिश्नर बनाया गया है। सचिन वाजे दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट 25 फरवरी को विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार मिलने के मामले में एनआईए द्वारा की जा रही जांच के केन्द्र में हैं। मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को इस मामले में कथित भूमिका के चलते 13 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह हाल तक मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई से संबद्ध थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News