Sheikh Hasina: ये हैं वो 5 बड़े आरोप, जिसके चलते शेख हसीना को मिली फांसी की सजा
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 03:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क: 16 महीनों के राजनीतिक संकट और तख्तापलट के बाद बांग्लादेश एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में है। 5 अगस्त 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत आई थीं। उनके खिलाफ कई गंभीर आरोपों की सुनवाई अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) में चल रही थी। अब अदालत ने सभी मामलों में उन्हें दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है।
ये हैं वो 5 बड़े आरोप
- विपक्षी नेताओं को जबरन गायब करवाने का आरोप।
- 2024 की बांग्लादेश हिंसा के दौरान कई छात्रों व प्रदर्शनकारियों की हत्या के आदेश देने का दावा।
- 12 मई 2025 की जांच रिपोर्ट में आरोप की पुष्टि हुई थी कि उनके सख्त फैसलों से हिंसा और बढ़ गई। इस हिंसा में महिलाओं और बच्चों समेत 1,400 लोगों की मौत और करीब 25,000 लोग घायल हुए।
- ढाका के चंखर पुल में 6 लोगों की हत्या का मामला भी उनके खिलाफ दर्ज था। मुख्य अभियोजक ताजुल इस्लाम के अनुसार, 5 आरोपों में 13 लोगों की हत्या साबित हुई है।
- ढाका छोड़ने से पहले अशुलिया में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या, शव जलाने और एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का आरोप भी शामिल है।
VIDEO | Dhaka: A Bangladesh court finds ousted PM and Awami League leader Sheikh Hasina guilty of crimes against humanity.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2025
“…Sheikh Hasina has committed crimes against humanity. Six protesters at Chankharpul were killed using lethal weapons on August 5. By issuing orders and… pic.twitter.com/7Ql1aYFMlT
ढाका में हिंसा फिर भड़की, पुलिस हाई अलर्ट पर
अदालत के फैसले के बाद बांग्लादेश में हालात तेजी से बिगड़ गए हैं। आवामी लीग के समर्थक बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतर आए हैं। राजधानी ढाका में कई हिस्सों में कॉकटेल ब्लास्ट, आगजनी, और बसों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हुई हैं। हालात काबू से बाहर होते देख ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) आयुक्त शेख मोहम्मद सज्जाद अली ने हिंसा में शामिल लोगों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है।
#WATCH | Dhaka, Bangladesh | Visuals from outside the International Crimes Tribunal (ICT) ahead of the announcement of the verdict in the case accusing ousted Prime Minister Sheikh Hasina, former home minister Asaduzzaman Khan Kamal, and former Inspector General of Police… pic.twitter.com/os5ByqTkgy
— ANI (@ANI) November 17, 2025
ढाका में कहां-कहां हुए कॉकटेल धमाके?
- रविवार रात ढाका के कई संवेदनशील इलाकों में धमाकों की गूंज सुनाई दी।
- रात 9 बजे सेंट्रल रोड पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री की सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन के घर के बाहर 2 कॉकटेल ब्लास्ट।
- 9:30 बजे बांग्ला मोटर क्षेत्र में एक और विस्फोट।
- तितुमिर कॉलेज और अमताली चौराहे के पास भी 2 कॉकटेल धमाके हुए।
- प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान एक बस को आग के हवाले कर दिया।
ढाका के कई इलाकों में स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है। सुरक्षाबलों की भारी तैनाती है और पूरे देश में बंद का आह्वान किया गया है।
