Paytm Block Deal: पेटीएम को लेकर आई बड़ी खबर... अलीबाबा ग्रुप ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 07:11 AM (IST)

 नेशनल डेस्क:  भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनियों में से एक, पेटीएम (Paytm), एक बार फिर निवेशकों की नजर में है। इस बार सुर्खियों में है कंपनी का एक बड़ा शेयरहोल्डर-चीन का एंट ग्रुप (Ant Group), जो अपनी पूरी बची हुई हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील के जरिए यह ट्रांजैक्शन पूरा किया जाएगा, जिसमें एंट ग्रुप अपने शेष 5.84% शेयर लगभग ₹3803 करोड़ (₹38 अरब) में बेचेगा।

कौन है एंट ग्रुप?
एंट ग्रुप, जो पहले एंट फाइनेंशियल के नाम से जाना जाता था, अलीबाबा ग्रुप की सहयोगी कंपनी है। यह लंबे समय से पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में एक बड़ा हिस्सेदार रहा है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में एंट ग्रुप ने धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी कम करना शुरू कर दिया था।

हिस्सेदारी बेचने की पुरानी कहानी
-बीते दो सालों में एंट ग्रुप ने दो प्रमुख मौकों पर पेटीएम में हिस्सेदारी घटाई:
-मई 2023 में कंपनी ने करीब 4% शेयर बेचे थे।
-अगस्त 2023 में लगभग 10.3% हिस्सेदारी बाजार में उतारी गई थी।

अब, जो शेष बची 5.84% की हिस्सेदारी है, उसे भी ब्लॉक डील के जरिए पूरी तरह से बेचने का फैसला किया गया है। इस बार करीब 3.77 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे, जिनकी फ्लोर प्राइस ₹1020 प्रति शेयर रखी गई है।

कौन संभालेगा ये डील?
इस हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन को गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज और सिटी ग्रुप मार्केट्स इंडिया द्वारा लीड किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक न तो एंट ग्रुप और न ही पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस) की ओर से इस डील पर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

निवेशकों की नजर क्यों है इस डील पर?
पेटीएम के शेयरों में पिछले एक महीने में 16% की तेजी देखी गई है, और एक साल में निवेशकों को लगभग 116% का रिटर्न मिला है। इस तेजी की वजह से बाजार में कंपनी को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट बना हुआ है। ऐसे में एंट ग्रुप की यह एग्ज़िट कई निवेशकों के लिए संकेत है कि कंपनी की शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव हो रहा है।

क्या है इसका मतलब पेटीएम के लिए?
जहां एक ओर एंट ग्रुप की पूरी एग्ज़िट से यह संकेत मिल सकता है कि विदेशी निवेशक पेटीएम से धीरे-धीरे हट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कंपनी के शेयरों की हालिया परफॉर्मेंस यह दिखा रही है कि घरेलू बाजार में इसका भरोसा अब भी मजबूत है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन शेयरों को खरीदने के लिए कौन सामने आता है — क्या कोई नया संस्थागत निवेशक? या फिर कोई घरेलू फाइनेंशियल ग्रुप?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News