जेल में 40 कैदियों के साथ रह रहे हैं आप के दोनों विधायक!

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खां और देवली के प्रकाश जरवाल को जेल में नंबर-13 के मुलाहजा वॉर्ड की एक बैरक में 40 अन्य कैदियों के साथ रखा गया है। इस कैदियों पर चोरी, हत्या, लूट जैसे अपराध करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि पहले इन दोनों विधायको को जेल में खुद को ढालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन लेकिन अब दोनों ने जेल के नियमों का पालन करना शुरू कर दिया है। आप के दोनों विधायक ज्यादातर समय कैरम खेलकर बिताते हैं। 

तिहाड़ जेल में रह रहे हैं दोनों विधायक
आपको बतां दे कि सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में दोनों विधायकों को जमानत नहीं मिली है। दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में रह रहे हैं। दिल्ली के मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि सोमवार रात मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया। अंशु की शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने खान और अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की। इससे पहले, देवली के विधायक जरवाल और अंबेडनगर के आप विधायक अजय दत्त ने दावा किया कि नौकरशाह ने जातिसूचक टिप्पणियां कीं। उन्होंने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में एक शिकायत भी दर्ज कराई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News