तीन तलाक पर नए कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्लीः मुस्लिम समुदाय में प्रचलित एक बार में तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने संबंधी कानून की वैधता को चुनौती देते हुये उच्चतम न्यायालय में एक नयी याचिका दायर की गयी है। इस कानून के तहत ऐसा करने के जुर्म में दोषी को तीन साल तक की कैद की सजा हो सकती है। इस कानून की वैधता को चुनौती देने वाली नयी याचिका जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने दायर की है।

याचिका में कहा गया है कि इस कानून से संविधान के प्रावधानों का कथित रूप से उल्लंघन होता है। याचिका में मुस्लिम महिला (विवाह में अधिकारों का संरक्षण) कानून, 2019 को अंसवैधानिक घोषित करने का अनुरोध किया गया है।
PunjabKesari
वकील एजाज मकबूल के माध्यम से दायर इस याचिका में दावा किया गया है कि चूंकि मुस्लिम शौहर द्वारा बीवी को इस तरह से तलाक देने को पहले ही ‘अमान्य और गैरकानूनी' घोषित किया जा चुका है, इसलिए इस कानून की कोई जरूरत नहीं है।

इससे पहले, केरल में सुन्नी मुस्लिम विद्वानों और धार्मिक नेताओं के संगठन ‘समस्त केरल जमीयुल उलेमा' ने इस कानून को असंवैधानिक घोषित करने का अनुरोध करते हुये इसकी संवैधानिकता को चुनौती दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News