बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और नया खुलासा, एक नहीं, दो लोगों पर चली गोली
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 05:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क : मुंबई में एनसीपी के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक चार से ज्यादा लोग इस मामले में शामिल पाए गए हैं, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इन आरोपियों का संबंध कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि बिश्नोई ने सलमान खान से रिश्तों के चलते बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाई। इस हमले का एक और टारगेट बाबा सिद्दीकी का बेटा और विधायक जीशान सिद्दीकी भी था, लेकिन वह किसी तरह बच गया।
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इस हत्याकांड में सिर्फ बाबा सिद्दीकी पर ही नहीं, बल्कि एक अन्य युवक पर भी गोलियां चलाई गईं। जब बाबा सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट में अपने बेटे के ऑफिस से बाहर निकले, तभी उन पर फायरिंग की गई। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक 22 साल का युवक भी गोलीबारी का शिकार बना। उसे गोली लगने के बाद पास के राम मंदिर ले जाया गया, और अब उसका इलाज भाभा अस्पताल में चल रहा है।