दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिक के एक और डॉक्टर को हुआ कोरोना, परिवार-स्टॉफ आइसोलेशन में

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके का है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने अब यहां पर भी नोटिस चस्पा दिया है। नोटिस में लिखा गया कि जो भी लोग 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने आए हैं वो अगले 15 दिन तक अपने घर में ही क्वारंटाइन रहें। बताया जा रहा है कि मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर में कोरोना के लक्षण दिखे थे जिसके बाद टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

 

डॉक्टार और उसके परिवार सहित  क्लिनिक के मेडिकल स्टाफ को आइसोलेट कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला था। उस डॉक्टर की पत्नी दुबई से लौटी थी। बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के  100 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है व अब तक पांच लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 1300 के पार पहुंच गई है और 38 लोगों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News