अमेरिका से भारत पहुंची ब्लैक फंगस की दवा की एक और खेप, दो लाख खुराकें पहले से मौजूद
punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 08:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संकट के बीच अब ब्लैक फंगस के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच अमेरिका से वैश्विक मदद के तौर पर ब्लैक फंगस दवा की एक और खेप भारत पहुंची। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने इसकी जानकारी दी और बताया कि भारत में पहले से दो लाख खुराकें अबतक आ चुकी हैं। ब्लैक फंगस भारत में तेजी से पैर पसार रहा है।
जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं ब्लैक फंगस उनको अपना शिकार बना रहा है। कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। इस महामारी में आंखों की रोशनी जाने के साथ ही शरीर के कई अंगों पर असर पड़ता है।