केरल में फूड प्वाइजनिंग का एक और मामला, वायनाड में 18 पर्यटक हुए बीमार
punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 05:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में संदिग्ध रूप से विषाक्त भोजन खाने की एक और घटना सामने आई है तथा यहां तीन अलग-अलग रेस्तरां का खाना खाने के बाद एक पर्यटक समूह के 18 लोगों को सेहत संबंधी दिक्कत हुई हैं। कंबलक्कड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 23 लोगों का समूह तिरुवनंतपुरम से वायनाड आया था और उन्होंने सोमवार को जिले में अलग-अलग स्थानों से भोजन लिया था।
उन्होंने कहा कि इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता कि किस रेस्तरां का कौन सा भोजन संदिग्ध विषाक्तता का कारण रहा। पुलिस ने यह भी बताया कि सभी 18 लोगों की सेहत स्थिर है। कुछ दिन पहले ही कासरगोड के एक रेस्तरां में शावरमा खाने के बाद 16 साल की एक लड़की की मृत्यु हो गयी थी और 18 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
पुलिस के अनुसार इसके बाद सोमवार को मलप्पुरम और कोल्लम से भी कथित रूप से विषाक्त भोजन खाये जाने की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि दोनों घटनाओं में कोई गंभीर रूप से प्रभावित नहीं हुआ। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को कहा था कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त को निर्देश दिये गये हैं कि ग्राहकों के लिए भोजन को साफ-सुथरे तरीके से पकाया जाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जानिए श्रावण में इस बार किन तिथियों पर रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत

Masik Shivratri Vrat 2022: आज शुभ योग में करें ये काम, बंगला-गाड़ी होगा आपके पास

वृंदावनः आज बांके बिहारी का दर्शन करेंगे महामहिम, सुरक्षा चाक-चौबंद

भारत ने अफगान भूकंप पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री की दूसरी खेप, तालिबान ने कहा-शुक्रिया