केजरीवाल पर अन्ना हजारे का तंज, बैलेट पेपर पुरानी बात

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 07:05 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब और गोवा चुनाव हारने के बाद ईवीएम का विरोध कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे ने निशाना साधा है। अन्ना हजारे ने कहा कि, ‘दुनिया तेजी से तरक्की कर रही है और यहां हमलोग बैलट पेपर के जमाने में जाने की चर्चा कर रहे हैं।’ ईवीएम के इस्तेमाल में कोई दिक्कत नहीं है और चुनावों में निश्चित रुप से इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अन्ना हज़ारे ने कहा कि ‘मतगणना में कोई गलती न हो इसके लिए एक टोटलाइजर मशीन का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए।’

हाल में खत्म हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है। केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि पंजाब में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है और आप को डाले गए वोट बीजेपी और अकाली दल को ट्रांसफर किए गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई बूथों पर उनकी पार्टी को अपने एजेंटों के वोट भी नहीं मिले हैं, अगर किसी बूथ पर 'आप' के 4-5 एजेंट थे तो वहां भी 'आप' को 1 या दो वोट मिला है। केजरीवाल ने सवाल किया कि बाकी वोट कहां गए? हालांकि अब ईवीएम के समर्थन में अन्ना हज़ारे के बयान देने से केजरीवाल के लिए असहज स्थिति पैदा हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News