देश को भ्रष्टाचार से आजाद करने आगे आएं युवा: अन्ना हजारे
punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 03:53 PM (IST)

राजनांदगांव: प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे ने देश के युवा वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि देश में अराजकता, भ्रष्टाचार, गरीबी आदि को मिटाने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा। हजारे ने कल जिले के डोंगरगांव में अङ्क्षहसा शाकाहार शांति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में छह लाख 38 हजार गांव है, इन गांव मेें सेवा और परोपकार के लिए उन्हें मात्र सवा सौ करोड़ देशवासियों में छह लाख युवा चाहिए जो मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को फोटो खिंचवाने के शौक से बचना चाहिए।
युवा शक्ति फोटो खिंचवाने तक जागृत
समाजसेवी हजारे ने कहा कि युवा शक्ति जागृत तो है लेकिन मंच में जाने और फोटो खिंचवाने तक। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें आजादी का मूल्य पहचानना पड़ेगा। राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह सहित न जाने कितने वीर शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी, तब हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। देश व समाज का काम अकड़ से नहीं होता, देश व समाज की भलाई के लिए जेल भी जाना पड़ेगा तो हिचकना नहीं चाहिये। हजारे ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार, लालफिताशाही, अराजकता से आजाद कराने के लिए एक बार फिर आंदोलन छेडऩे की आवश्यकता है, जिसमें सबका समर्थन चाहिए। अन्ना ने कहा जन लोकपाल, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर सात और आठ अक्टूबर को चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनेगी फिर आवश्यकतानुसार देशभर में आयोजन चलाया जायेगा।