अमेरिकी मिलिट्री एकेडमी से स्नातक उपाधि लेने वाली पहली सिख बनी अनमोल नारंग (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 05:30 PM (IST)

वाशिंगटन: अनमोल नारंग ने वेस्ट प्वाइंट की प्रतिष्ठित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला बनकर इतिहास रच दिया है।सेकेंड लेफ्टिनेंट नारंग को उम्मीद है कि उनके धर्म और समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के उनके प्रयास अमेरिकियों को सिख धर्म के बारे में और सीखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को 23 वर्षीय नारंग समेत 1,107 युवाओं को संबोधित किया, जो अकादमी के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।

PunjabKesari

नारंग ने सीएनएन से कहा, ‘‘यह अद्भुत एहसास है। अभिमान वाला अनुभव है। मैंने कभी अपने जीवन में किसी चीज के लिए कठिन परिश्रम नहीं किया। सिख महिला होने के नाते यह मेरी पहचान का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और अगर कॅरियर के अलावा मेरा अनुभव दूसरों को प्रेरित करने में छोटी भूमिका भी निभा सके तो बहुत अच्छा होगा।’’ नारंग का जन्म जॉर्जिया के रोजवेल में हुआ था और वह वहीं पली-बढ़ी हैं। उनसे पहली पीढ़ी के सदस्य अमेरिका आए थे। नारंग के नाना भारतीय सेना में थे और इसलिए बचपन से ही सैन्य सेवाओं की तरफ उनकी रुचि थी। हाई स्कूल में सेना में शामिल होने की उन्हें इच्छा हुई। उन्होंने अपने परिवार के साथ हवाई के होनूलूलू में पर्ल हार्बर राष्ट्रीय स्मारक का दौरा किया और वहां से प्रेरित होकर वेस्ट प्वाइंट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी।

PunjabKesari

शनिवार को हुए समारोह में कोविड-19 की सावधानियों के चलते उपाधि प्राप्त करने वाले अधिकारियों के बीच छह फुट की दूरी रखी गयी। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी केवल सर्वश्रेष्ठ, सबसे मजबूत और सबसे बहादुर अधिकारी देती है। वेस्ट प्वाइंट अमेरिकी बहादुरी, निष्ठा, समर्पण, अनुशासन और कौशल का प्रतीक है।’’ अकादमी से अन्य सिख धर्मावलंबियों ने भी स्नातक की उपाधि हासिल की है, लेकिन नारंग उपाधि पाने वाली इस धर्म की पहली अनुयायी हैं जो धर्म की समस्त परंपराओं का अनुसरण करती हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News