अनिंदिता मित्रा पंजाब की नई मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 07:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग ने एक अहम फैसले के तहत IAS अनिंदिता मित्रा को पंजाब का नया चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर नियुक्त किया है। इस संबंध में आयोग की ओर से आज एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसके अनुसार अनिंदिता मित्रा IAS सिबिन सी. की जगह यह पद संभालेंगी।
चुनाव आयोग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राहुल शर्मा ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि अनिंदिता मित्रा तत्काल प्रभाव से अपना पदभार ग्रहण करें। साथ ही, आयोग ने इस नियुक्ति से जुड़ी कम्प्लायंस रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर भेजने को भी कहा है।
नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि इस पद पर कार्यभार संभालते ही अनिंदिता मित्रा को पंजाब सरकार के तहत अपनी सभी मौजूदा जिम्मेदारियां और चार्ज तुरंत छोड़ने होंगे। इसके अलावा, चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर रहते हुए वह राज्य सरकार के अंतर्गत कोई भी अतिरिक्त प्रभार नहीं ले सकेंगी।
हालांकि, उन्हें स्टेट सेक्रेटेरिएट में इलेक्शन डिपार्टमेंट के इंचार्ज के रूप में सरकार के सेक्रेटरी के तौर पर नामित किया जाएगा। यह नियुक्ति पंजाब सरकार द्वारा भेजे गए तीन IAS अधिकारियों के पैनल पर विचार करने के बाद की गई है। चुनाव आयोग ने यह नियुक्ति रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट, 1950 की धारा 13-A (1) के तहत की है और निर्देश दिया है कि इसका नोटिफिकेशन पंजाब राज्य गजट के अगले अंक में प्रकाशित किया जाए।
